राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में भारत सरकार द्वारा विशेष उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर, 07 मार्च। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुक्रवार को एमएसएमई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर-नागौर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों को एमएसएमई योजनाओं एवं उद्यमिता के अवसरों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृषि महाविद्यालय बायतु के डीन डॉ. आर. एल. भारद्वाज ने ‘सूक्ष्म उद्यम विकास और ग्रामीण उद्यमिता–युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग’ विषय पर जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वरोजगार और उद्यमिता के महत्व की जानकारी दी और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।

महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के. के. सुथार ने आभार जताया। इस दौरान एमएसएमई, नागौर के आशुतोष कुमार ठाकुर, आजीविका व्यवसाय इन्क्यूबेशन केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा मौजूद रहे। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. यशबंशी माथुर ने सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक कौशलों पर प्रकाश डाला। सह-समन्वयक श्री प्रशांत जोशी ने ‘माई युवा पोर्टल’ पर विद्यार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई। संचालन कमलप्रीत कौर ने किया।