
*एडीएम प्रशासन ने गंगाजली में की जनसुनवाई, ग्रामीणों की ज्यादातार समस्याओं का मौके पर ही किया निस्तारण*
बीकानेर, 6 मार्च। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री रामावतार कुमावत ने गुरुवार को पूगल तहसील की ग्राम पंचायत गंगाजली में जनसुनवाई की। इस दौरान एडीएम श्री कुमावत ने ग्रामीणों की ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। गांव के वाशिंदे श्री सुखराम सांसी ने विद्युत पोल से घर तक सही केबल नहीं मिल पाने की समस्या बताई तो एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौका निरीक्षण कर समस्या का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
गांव में पानी भराव की समस्या को लेकर ए़डीएम श्री कुमावत ने पाताल तोड़ कुएं खुदवाने के प्रस्ताव पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर चक 3 केएचएम में विद्युत ट्रांसफर लगाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को फसल खराबे की राशि नहीं मिलने की समस्या पर एडीएम ने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि बीमा कंपनी प्रतिनिधियों और कृषि विभाग के अधिकारियों से बात कर किसानों को जल्द से जल्द बीमा राशि दिलाएं। जनसुनवाई में पूगल एसडीएम श्री राजेन्द्र कुमार, तहसीलदार श्री कमलेश महरिया, बीडीओ श्री गोपाराम समेत अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।