सीईओ सोहनलाल ने विभागीय अधिकारियों को जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 07 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सीईओ श्री सोहनलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में सीईओ श्री सोहनलाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी अप्रैल माह में ही उन 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों के नव भवन निर्माण के प्रस्ताव भिजवाएं जो या तो निजी भवन में चल रहा है या जिनकी हालत खस्ता है। ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में ही इन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो जाए।

सीईओ ने जिले के प्रत्येक ब्लॉक से संबंधित सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुद के भवन बनाने के प्रस्ताव भिजवाएं ताकि मनरेगा के जरिए इन भवनों को बनाया जा सके। साथ ही सीईओ ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 100 से ज्यादा बच्चे हैं वहां नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताव भी बनाकर भिजवाएं ताकि बच्चों को इसका फायदा मिल सके।

बैठक में सीईओ ने बैठक में डिजिटल लिटरेसी, मिशन निर्माण, ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस, बीसीपीसी, टॉयलेट की स्थिति समेत विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सीईओ ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टायलेट फंक्शनल नहीं है वहां उसे संबंधित सरपंच के सहयोग से फंक्शनल कराएं और जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नल कनेक्शन नहीं है वहां नल कनेक्शन हेतु संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर नल कनेक्शन होना सुनिश्चित करें।

बैठक में इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई ने बताया कि जिले में कुल 1502 आंगनबाड़ी केन्द्र है। जिसमें से 459 आंगनबाड़ी केन्द्र सरकारी स्कूल में चल रहे हैं। इसके अलावा 618 विभागीय भवन में,181 किराए के भवन में, 189 सामुदायिक या अन्य भवनों में और 55 ऐसे केन्द्र हैं जो निजी या निशुल्क भवनों में चल रहे हैं।

बैठक में उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई के अलावा सीडीपीओ शहर श्री शक्ति सिंह कच्छावा, ग्रामीण श्री नवरंग लाल मेघवाल, कोलायत श्रीमती निर्मला दुबे, नोखा श्रीमती मंजू सोनी, डूंगरगढ़ श्रीमती चंद्रप्रभा, श्री जुगल किशोर, समेत महिला पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।