
बीकानेर, 7 मार्च। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत जिला उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि महिला आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़े और भारत के आर्थिक विकास में पूर्ण योगदान दे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना के संबंध में चर्चा की गई।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक रमेश ताम्बिया ने कहा कि नाबार्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयास किए जाते हैं। महिलाएं इनका लाभ उठाएं।
सहकारिता विभाग की कपिला चायल ने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं।
अग्रणी बैंक अधिकारी लक्ष्मणराम ने महिलाओं को आर्थिक और वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी।
संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार ने महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के विषय पर चर्चा की और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर मंजू विश्नोई और ज्योति विश्नोई ने महिला अधिकारों के विषय में बताया। डीएचईडब्ल्यू पवन कुमार और कार्तिक बोहरा ने सक्षम नारी के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर रश्मि कल्ला ने किया।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को ग्रामीण हाट जयनारायण व्यास कॉलोनी में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत माता यशोदा पुरस्कार से मानदेय कार्मिकों तथा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली साथिनों को सम्मानित किया जाएगा।