केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना: के तहत ,स्कूटी वितरित कि*

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर, 28 जनवरी 2025 मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आज विशेष योग्यजनों को स्कूटी की चाबी सौंपी। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार साथ मिलकर विद्यार्थियों के हित में अभिनव योजनाएं चला रही हैं। जिसके कारण स्कूटी मिलने से दिव्यांग जन विद्यार्थियों को अध्ययन में तथा अन्य दिव्यांग जन को अपने गंतव्य स्थान तक आने-जाने में आसानी होगी। कमजोर और वंचित वर्ग के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा में युवा विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने की दृष्टि से प्रदेश में 2 हजार विशेष योग्यजन को स्कूटी दिए जाने की घोषणा की गई थी।