
बीकानेर 29.जनवरी 2025 को नाकाबंदी के दौरान रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम द्वारा धारा 8/21, 25 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पांचु में महेन्द्रसिंह पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी सलुण्डिया पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर तथा मनीष पुत्र रामस्वरुप जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी कुदसू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगण के कब्जे से 29.21 ग्राम स्मैक व एक स्वीफट गाडी को जप्त किया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में :- 01. रामकेश मीणा उप निरीक्षक, संतोष नाथ सउनि, अशोक कुमार हैडकानि 276, रामनिवास हैडकानि 230, बलवान कानि 722, हेतराम कानि 422, सुनिल कुमार कानि 1026, रामेश्वरलाल कानि 729, अगराराम कानि 1986