
*स्वामित्व योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम का रवींद्र रंगमंच पर होगा सीधा प्रसारण*
बीकानेर, ब्यूरो न्यूज़ 26 दिसम्बर 2024 । स्वामित्व योजना के तहत शुक्रवार को जयपुर में होने वाले समारोह के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरित किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस दौरान लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण रवीन्द्र रंगमंच पर प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इससे जुड़ी तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के साथ स्वामित्व एवं अन्य योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल समस्त गतिविधियों के प्रभारी होंगे।