
*मंत्री गोदारा द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
बीकानेर, 21 जनवरी 2025 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लेगे मंत्री गोदारा प्रातः 10 बजे लूणकरणसर में ब्राह्मण विकास संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर 1 बजे मनाफरसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन कक्षा का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे गोदारा मलकीसर बड़ा में विधायक निधि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। गोदारा पीपेरां में 4:30 बजे 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण करेंगे।