साइबर शील्ड अभियान के अन्तर्गत साइबर थाना का जनजागृति अभियान साइबर सिक्योरिटी की दी जानकारी

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png
  • *साइबर शील्ड अभियान के अन्तर्गत साइबर थाना का जनजागृति अभियान साइबर सिक्योरिटी की दी जानकारी

बीकानेर 21जनवरी 2025 स्टेट बैंक ज्ञानार्जन, प्रशिक्षण एवं विकास संस्थान जयपुर रोड़, बीकानेर में साइबर अपराध व सुरक्षा संबन्धित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुवा। पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर शील्ड अभियान के अन्तर्गत महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन तथा अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर श्री सौरभ तिवाड़ी आरपीएस के सुपरविजन एवं साइबर थाना बीकानेर प्रभारी श्री खान मोहम्मद के नेतृत्व में साइबर थाना बीकानेर के सुपरविजन द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जयपुर रोड़, बीकानेर स्थित स्टेट बैंक ज्ञानार्जन, प्रशिक्षण एवं विकास संस्थान, में साईबर पुलिस थाना जिला बीकानेर के सौजन्य से साईबर क्राइम जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। श्रीमती विशू वर्मा उप निरीक्षक साइबर पुलिस स्टेशन व प्रशिक्षु बैंक कर्मियों को बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध की रोकथाम में पुलिस एवं बैंकिग सेक्टर के संयुक्त प्रयास से कैसे साइबर क्राईम को रोका जा सकता है। साइबर क्राईम की विभिन्न प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कर्मी समय रहते आमजन को साइबर क्राईम के प्रति कैसे सजग करे एवं साइबर क्राईम होने के पश्चात् शिकायत दर्ज करने के लिये टोल फ्री नम्बर 1930 को किस प्रकार प्रयोग में लाये के बारे में जानकारी दी तथा श्री शिवकुमार शर्मा प्रोग्रामर, साईबर पुलिस थाना बीकानेर द्वारा पीपीटी के माध्यम से साइबर क्राईम के प्रकार और बचाव के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम की जानकारी दी। वर्कशॉप के अंत में प्रशिक्षु बैंक कर्मियों विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया।

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षण संस्थान के सहायक महाप्रबंधक एवं निदेशक चंचल जेफ़री टाईटस ने प्रशिक्षु बैंक कर्मियों को बताया कि जब भी आप कोई राशि ग्राहक के कहने पर ट्रांसफर करते हैं और यदि आपको उसमें कहीं पर भी संदेह लगता है तो एक बार ग्राहक से इस संदर्भ में पूछे और यदि वह फाइनैंशली फ्रॉड की स्थिति लगती है तो ग्राहक को सचेत करें साथ ही उन्होंने जिला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण हमारी संस्थान में आगे भी जिला पुलिस के सहयोग से जारी रखे जायेंगे इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा जारी साइबर क्रा वितरित किये गये