बीकानेर:- प्रधान संपादक 17 फ़रवरी मिरेकल लर्निंग तेज दिमाग स्किल प्रोग्राम के तहत आज बीकानेर के गंगाशाहर में होटल गुलाब पैराडाइज में आयोजन किया गया जिसमें मिरेकल लर्निंग तेज दिमाग कि डायरेक्टर आरती राठौर और करण सिंह के नेतृत्व में आगामी एजुकेशन से संबंधित बीकानेर शहर में होने जा रहे पहले जीनियस स्टूडेंट ऑफ कंपटीशन के दौरान शहर के आसपास के स्कूल में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों का टैलेंट व उन्के भविष्य निर्माण के उद्देश्य से संबंधित स्कूलों के डायरेक्टरस के साथ संयुक्त सेमिनार का आयोजन कर के प्रारंभ किया गया।जिसमें नारायण ग्लोबल स्कूल (झज्जू )सुमन बाला कासवान,
तेजाना विकास शिक्षा संस्थान (तेजरासर) सहीराम पूनिया,
मां भगवती शिक्षा संस्थान (सेरूणा) ओमप्रकाश जी, यूथ एकेडमी बजरंग मुंड (वामनवाली )
ठाकुर जी शिक्षा संस्थान ठाकुरदास जी (बेलासर )
कृष्णा पब्लिक स्कूल (गैरसर) संतोष भादू,ग्लोबल एजुकेशन ग्रुप अकैडमी (भामटसर )मदन जी कस्बा,डीपीएस स्कूल (सेरूणा) नरेंद्र सिंह,विवेकानंद स्कूल (नोखा) अनूप रंगा.,