कौशल भारत पहल’ के हिस्से के रूप में निशुल्क आरपीएल कार्यक्रम शुरू किया गया
बीकानेर मुकुंद खंडेलवाल।
बीकानेर /खाजूवाला।स्किल इंडिया मिशन के तहत सीपीआईटी स्किल एजुकेशन के माध्यम से खाजूवाला शहर में छात्राओं / महिलाओं को आरपीएल योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा। खास कौशल रखने वाली महिलाओ के लिए NSDC बड़ी योजना लेकर आई है, इसका नाम है आरपीएल (पूर्व कौशल को मान्यता) जिससे लोगों के कौशल की पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग के बाद प्रणाम पत्र दिया जाता है। सीपीआईटी केंद्र में स्किल इंडिया की ओर से आरपीएल कार्यक्रम में *ब्राइडल फैशन एंड पोर्टफोलियो मेकअप आर्टिस्ट में छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
केंद्र संचालक सुनील माहर के द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। यह प्रमाण पत्र लोगों को सम्मान व पहचान देने के साथ-साथ उन्हें सरकारी व गैर सरकारी कंपनियों में अपने हुनर दिखाने का मौका भी देगा।
आरपीएल कार्यक्रम एक औपचारिक प्रक्रिया के तहत महिलाओं के कौशल को पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग देता है व अंत में उन्हें उनके कौशल के लिए सरकारी प्रमाणपत्र भी प्रदान करता है। आरपीएल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
आरपीएल के माध्यम से, हमारा लक्ष्य देश की मौजूदा कार्यबल (Work Force) को प्रशिक्षित कर उन्हें एक स्टैंडर्ड प्रदान करना है। आरपीएल महिलाओ में आत्मविश्वास, सम्मान लाता है और उम्मीदवारों को मान्यता प्रदान करता है। इसमें कौशल को आकांक्षात्मक बनाने की क्षमता है।