ग्रामीण हाट में  दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना का विशेष जागरूकता शिविर 

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 24 फरवरी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबन्धक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि शिविर में पात्र व्यक्तियों को उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधिकरण व आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सहायता, अनुदान एवं अन्य सुविधाओं व अन्य प्रावधान से संबंधित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग को बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार हेतु सब्सिडी युक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।योजनांतर्गत 25 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी एवं 6 से 9 प्रतिशत तक के ब्याज सब्सिडी के साथ सीजीटीएमएसई गारंटी शुल्क के पुनर भुगतान का प्रावधान भी है।

उन्होंने समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों को शिविर में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।