कोलायत विधायक कि प्रेरणा से पूर्व उपमहापौर ने 485 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की  

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 18 फरवरी। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल तथा कोलायत विधायक  अंशुमान सिंह भाटी की प्रेरणा से पूर्व उप महापौर  अशोक कुमार आचार्य ने पहल करते हुए 485 विद्यार्थियों को सह-शैक्षणिक सामग्री वितरित की। श्री आचार्य ने बताया कि आइरेक्स इंटरनेशनल द्वारा यह सामग्री उपलब्ध करवाई गई। उनके द्वारा कुल पांच हजार विद्यार्थियों तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी। इसके तहत मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरासर तथा मां सरस्वती विद्या मंदिर मेहरासर के 485 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, ज्यामिति बॉक्स, पानी की बोतल, लंच बॉक्स उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान आइरेक्स इंटरनेशनल कंपनी के प्रतिनिधि दर्शन आचार्य का आभार बताया गया। कार्यक्रम के दौरान अविनाश मीणा, ललित सोढा, पूजा राठौड़, तिलोक चांवरिया, नहा कवर, शैलेश आचार्य मदनलाल मारू, भंवर सिंह, करणी सिंह, मदन सिंह मेहरासर, चेतन पेमाराम मारू, प्रेम कावनी, धर्मपाल, मनोज कुमार, राजेश कुमार, राधा कृष्ण, कुशा और गणेश मारू सहित अनेक लोग मौजूद रहे। आचार्य ने बताया कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।