
*विधायक भाटी के प्रयासों से नई सड़कों की स्वीकृतियां जारी*
बीकानेर, 18 फरवरी। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के प्रयासों से कोलायत के विभिन्न गाँवो की नवीन संपर्क सड़कों के लिए तीन करोड़ चौबीस लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं।
विधायक ने बताया कि श्री कोलायत क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार द्वारा श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की जनता को लगातार नई सौगातें दी जा रही हैं। आने वाले समय में भी यह विकास कार्य अनवरत जारी रहेंगे। विधायक श्री भाटी ने कहा कि गत एक साल में विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त है। इसी कड़ी में कृषि उपज मंडी से प्राप्त प्रस्ताव के तहत कोलायत में विभिन्न गांवों की नवीन संपर्क सड़कों के लिए 3 करोड़ 24 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि अगनेऊ से उदावतों की ढाणियां (रणधीसर मार्ग) तक लिंक रोड का निर्माण लंबाई 3 किमी, रणधीसर से मुस्लिम ढाणियां (अग्नू मार्ग) लंबाई 3 किलोमीटर एवं दियातरा से खेतोलाई भुर्ज मार्ग का निर्माण लंबाई 3 कि.मी.का निर्माण कार्य हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार का आभार जताया है। भाटी ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले दिनों में कोलायत क्षेत्र को और भी नई सौगातें मिलेंगी, जिनसे यहां की बुनियादी सुविधाओं में और सुधार होगा तथा हर वर्ग को लाभ मिलेगा। श्री कोलायत के नागरिकों ने विधायक श्री भाटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कोलायत में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं।