उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती -भटिंडा एवं जींद -पानीपत रेल खण्डों के मध्य स्थित असौधा- सांपला स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है ।इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्यो के तहत दिल्ली – श्रीगंगानगर रेल सेवा दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा शकुंरबस्ती- बहादुरगढ़ स्टेशन के मध्य 50 मिनट रेगुलेट रहेगी। इसी प्रकार हिसान – जींद रेल सेवा हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा नरवाना – जींद स्टेशन के मध्य 30 मिनिट रेगुलर रहेगी।
* *शेड्यूल रेल सेवाएं* हिसार जिंद स्पेशल रेल सेवा को हिसार से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देर से प्रस्थान करेगी ।