
बीकानेर पुलिस थाना जामसर की प्रभावी कार्रवाई के दौरान सोलर प्लांट में केवल की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है 74 केबिल तार व घटना में इस्तेमाल कि गई स्कॉर्पियो जप्त की गई गिरफ्तार सुधा आरोपियों से गहनता सै पूछता जारी है ।पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर से ओमप्रकाश आईपीएस श्री कवेंद्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा चोरी व नकबजनी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे सख्त अभियान में हो रही चोरियों पर रोक लगाने हेतु समय-समय पर दिए गए आदेशों की पालना में वह उक्त आदेशों की पालना हेतु श्री सौरव तिवाडी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्री कैलाश सिंह सादुआरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नरेंद्र कुमार पुनिया आरपीएस वार्ताधिकारी लूणकरणसर द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा था जिसकी पालन में थाना हाजा पर टीम का गठन किया जाकर थाना क्षेत्र में स्थित सोलर प्लांट में चोरी हुई केबिल व घटना के प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाक न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया ।हाल ही में 9 नवंबर को परिवादी लियाकत अली सुपरवाइजर अर्जुन सोलर प्लांट दाउद सर ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया गया 9 नवंबर को सुबह करीब 03.08 बजे एएम पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई जिसमें अकबर पुत्र हमीद खा, हनीफ पुत्र जुसब खा,
निवासीगण दाउदसर ,साजिद शाह पुत्र कादर शाह निवासी लालसर व 2/3 अन्य व्यक्ति सोलर प्लांट दाउद सर प्लांट में प्लांट से मीटर 5966 केबिल कटिंग करके बोरों में भरकर अपने उक्त वाहन में ले गए इस प्रकार प्रकरण के 10 के जिम्मे की गई होने पर थाना अधिकारी के घं में चोरी का खुलासा करना आरोपी की गिरफ्तार हेतु टीम का गठन किया गया टीम तद्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किया साइबर सेल से तकनीकी सहयोग पर सूचना संकलित करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया