
- *मकान में जुआ खेलते हुए 10 आरोपी गिरफ्ता
*
बीकानेर 21जनवरी 2025 पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सिंह सागर आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर श्री सौरभ तिवाडी आरपीएस के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत्त नगर श्री श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट श्री विश्वजीत सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा खण्डेलवाल छात्रावास बान्दरा बास स्थित एक मकान में अवैध जुआ खेलने की ईतला पर सर्च वारंट जारी करवाया जाकर नियमानुसार उपरोक्त मकान को चैक किया गया तो उपरोक्त मकान में निम्नलिखित 1 परसाराम चांगरा पुत्र श्री रविदास जाति वाल्मिकी उम्र 27 साल निवासी वाल्मिकी बस्ती बाया जी मंदिर के पास बान्द्रा बास पुलिस थाना कोटगेट, किशन पुत्र मदनलाल जाति वाल्मिकी उम्र 34 साल निवासी वाल्मिकी बस्ती बान्द्रा बास रेवन्त बन पुत्र प्रेम बन जाति गेस्वामी उम्र 36 साल निवासी शिव मंदिर के पास रिको एरिया रानी बाजार,अर्जुन वाल्मिकी पुत्र फेनाराम जाति वाल्मिकी उम्र 32 साल निवासी बाबा रामदेव मंदिर के पास बान्द्रा बास, बालकिशन विश्नोई पुत्र मौखराम जाति विशनोई उम्र 32 साल निवासी निवासी रानी बाजार रिको रोड नम्बर, 7 चौधरी कॉलोनी गंगाशाहर,साजन गुजराती पुत्र श्री चम्पालाल जाति वाल्मिकी उम्र 32 साल निवासी खण्डेलवाल भवन के पीछे बान्द्रा बास, श्रीकान्त पुत्र भंवरलाल जाति वाल्मिकी उम्र 32 साल निवासी हरिजन बस्ती बान्द्रा बस्ती,किशोर पुत्र लालाराम जाति वाल्मिकी उम्र 30 साल निवासी रामदेवजी मंदिर के पास बान्द्रा बास, योगेन्द्र पुत्र श्री हिम्मताराम जाति राजपुत राठौड उम्र 35 साल निवासी बंगली मंदिर के पीछे रानी बाजार रिको, सुनिल चांग्रा पुत्र गैरी शंकर जाति वाल्मिकी उम्र 37 साल निवासी गेगमेडी मंदिर के पास हरिजन बस्ती बान्द्रा बास, आरोपीगण जुआ खेलते पाये गये जिनको गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण के कब्जा से कुल 34400 रुपये जुआ राशी जप्ती कर धारा 3/4 आरपीजीओ एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार किया गया। आरोपीगण से अनुसंधान किया जा रहा हैं।