युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रोजगार मेला*

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

*युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में रोजगार मेला

बीकानेर, 23 जनवरी 2025 राजस्थान सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना तथा कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेले आयोजन किया इस अवसर पर

राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार पुरोहित, रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोविंद मित्तल व प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. देवेश खंडेलवाल ने गुरुवार को आयोजित बैठक में मेले से सम्बन्धित तैयारियों समीक्षा की और अंतिम रूप दिया। इस मेले में अनेक कंपनियों ने जैसे की, फूड, बैंकिंग, वित्त, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो मोबाइल व बीमा आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित कम्पनियांयों ने अपना पंजीकरण करवा या हैं। इनके द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार पंजीकृत उम्मीदवारों में से युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले के लिए युवाओं को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेज व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ महाविद्यालय के भू-गर्भ शास्त्र विभाग में उपस्थित होना होगा। युवा https://forms.gle/B7Y5sXQCEchatXdj6 लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।