लूणकरनसर थाना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही के तहत मोटरसाईकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्‌तार

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर 19 मार्च पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा आपराधिक गतिविधियो पर नियन्त्रण हेतू

वृताधिकारी वृत लूनकरनसर के निकट सुपरविजन में गणेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी लूणकरनसर के नेतृत्व में इलाका थाना में आपराधिक गतिविधियो पर नियन्त्रण हेतू मुखबीर मामूर किये गये। जिसके फलस्वरुप थाना हाजा के आसूचना अधिकारी विरेन्द्र कांस्टेबल को जरिए मुखबीर ने अवगत करवाया की इलाका थाना क्षेत्र गांव रोझा का अमित कुमार पुत्र श्रवणराम उम्र 26 साल निवासी रोझा व राजाराम पुत्र मुलाराम उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 34 लूनकरनसर पीएस लूनकरनसर जिला बीकानेर जो अन्य ईलाका थाना क्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी कर के लाते है तथा आसपास के ईलाको में बेच देते है। जिस पर उक्त दोनो शख्सान को डिटेन कर पुछताछ की गई जिस पर शख्सान ने कुल 8 मोटरसाईकले चोरी करना स्वीकार किया है। जिनमें दो में पुलिस थाना महाजन में मुकदमा दर्ज है तथा एक में पुलिस थाना जीआरपी बीकानेर में मुकदमा दर्ज है। अन्य मोटसाईकले सुरतगढ़ व बीकानेर में चोरी करना बताया है। दोनो अववल दर्जे के मोटसाईकल चोर है। जिनसे चोरी किये गये मोटरसाईकल बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है तथा अन्य मोटरसाईकल चोरी की वारदाते भी ट्रेस होने की संभावना है। जिन लोगो ने चोरी की मोटसाईकले खरीदी है। उनके विरुद्ध भी शख्त कार्यवाही की जावेगी। पुलिस टीम में अहम भूमिका रही सुरेशसिंह सउनि ,सुभाषचंद हैड कांस्टेबल हरलाल हैड कांस्टेबल

विरेन्द्र

गोपीचंद कांस्टेबल

,धर्मेन्द्र कांस्टेबल