वर्ष 2015 से जेल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्रवाई 

बीकानेर हरियाणा
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

पुलिस थाना बीछवाल

वर्ष 2015 से जेल से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्रवाई

 

बीकानेर 27 दिसंबर 2024बीछवाल थाना अधिकारी गोविंद सिंह व सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर विशाल जांगिड़ आई.पी.एस के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक श्री राजेंद्र गहलोत हेड कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई, जुगल किशोर की टीम ने सतनाली (हरियाणा) जिला भिवाणी में प्रभातनाथ आश्रम में अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र सुभाष जाति जाट उम्र 55 साल निवासी कादमा पुलिस थाना बाढडा जिला भिवानी हरियाणा जो एक साधु का वेश धारण करके सज्जन नाथ नाम से बनकर फरारी काट रहा था जो की एस.टी.एफ सतनाली हरियाणा का सहयोग लेकर गिरफ्तार किया गया आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने ₹10.000 का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी ने हरियाणा में वर्ष 2005 में कस्बा मणडावर के पास माग गुर्जर की हत्या कर उसकी कर लूट करके ले गया जिस पर उसके विरुद्ध धारा 302 , 397 भारतीय दंड संहिता के तहत गिरफ्तार कर आरोप पत्र थाना किशनगढ़ बास जिला अलवर के सम्मुख पेश किया गया था माननीय ए.डी.जे फास्ट ट्रैक नंबर 01 जयपुर से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई दंडित होकर केंद्रीय जेल बीकानेर मे सजा काटा रहा था ।केंद्रीय कारागृह बीकानेर से पैरोल पर वर्ष 2005 में रिहा हुआ ।जो पैरोल के दौरान फरार हो गया पैरोल से वापसी नहीं आने पर जैल अध्यक्ष केंद्रीय कारागार बीकानेर पुलिस थाना बीछवाल में एफ.आई.आर दर्ज की गई ।जिसके बंदी अधिनियम 1960 में दर्ज कराया गया था ।जिसकी तलाश जारी थी फरारी में नहीं मिलने पर आरोपी राजेश कुमार के विरुद्ध धारा 299 दंड न्यायालय में पेश किया गया था