30 दिसंबर को होंगी जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png
  1. *जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 30 दिसंबर को*

बीकानेर, 27 दिसम्बर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 30 दिसंबर (सोमवार) को सायं 4 बजे जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।