बीकानेर, -25 फरवरी .2025 विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज बीकानेर महानगर में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन रानी बाजार स्थित सुदर्शना टावर ,किसान छात्रावास के सामने किया, जो समाज की सेवा करने और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने के अपने मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। भव्य उद्घाटन समारोह में हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख पुखराज जी सांखला, विभाग मंत्री विनोद सेन महानगर अध्यक्ष अनिल जी शर्मा महानगर मंत्री ऋषिराज भाटी विभाग मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती कविता जी यादव और स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत महानगर मंत्री ऋषिराज सिंह भाटी ने आचार पद्धति के साथ की जिसके बाद विहिप के प्रान्त सत्संग प्रमुख पुखराज जी सांखला ने साप्ताहिक सत्संग के लिए मार्गदर्शन व निर्देश दिए। विभाग मंत्री विनोद सेन ने सामाजिक कल्याण, सांस्कृतिक संरक्षण और राष्ट्रीय सेवा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। नया कार्यालय युवा सशक्तिकरण, सामुदायिक सेवा और धार्मिक जागरूकता कार्यक्रमों सहित विभिन्न पहलुओं के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए, महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा, “यह नया कार्यालय राष्ट्र के सांस्कृतिक और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण का प्रतीक है। यह समन्वय, सेवा और जन कल्याण का केंद्र होगा।”
स्थानीय निवासियों और समर्थकों ने नई सुविधा के लिए उत्साह व्यक्त किया, जिससे बीकानेर में वीएचपी की पहुंच और सामुदायिक जुड़ाव बढ़ने की उम्मीद है।
इस अवसर पर गंगाशहर प्रखंड में उपाध्यक्ष श्री अशोक सेन , लक्ष्मीनाथ प्रखंड मातृशक्ति सह संयोजिका श्रीमती सीमा जी सोनी एवं बजरंग दल सह संयोजक रोहित जी खडगावत को नवीन दायित्व दिए गए।
कार्यक्रम में महानगर सत्संग प्रमुख आनंद जी जोशी धर्माचार्य संपर्क प्रमुख हरिकिशन जी व्यास धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख सालगराम जी गहलोत, सेवा प्रमुख ओम प्रकाश जी शर्मा, महानगर मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती स्नेह लता जी रावत, सह संयोजिका श्रीमती रेनू जी जोशी, करणी माता प्रखंड मंत्री हरीश जी सैनी एवं मारकंडेय प्रखंड बजरंग दल संयोजक अनमोल शर्मा