
बीकानेर राजस्थान
बीकानेर सावन बेस्ट फैमिली अवार्ड के प्रोग्राम का प्रारंभ विधिवत सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी के हाथों द्वारा हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे बीकानेर क्षेत्र की जनता के लिए एक अच्छा फैमिलियर कार्यक्रम रखा गया है जो इस बार पहली बार हुआ है जिसकी मुझे खुशी है इसी प्रकार मेरे क्षेत्र में ऐसे अनेक महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाले प्रोग्राम होने चाहिए। मैं इस प्रोग्राम आयोजक मिरेकल लर्निंग तेज दिमाग ब्रेन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर आरती राठौर और करण सिंह सिसोदिया ओर उन के अन्य सभी सहयोगियों कि मैं प्रशंसा करती हूं कि उन्होंने इस प्रकार का विशेष फैमिली अवार्ड का कार्यक्रम का आयोजन करके संयुक्त परिवार के विचारधारा को प्रोत्साहित किया। सेलिब्रिटी और विशिष्ट सेलिब्रिटी के रूप में सोशल मीडिया की जानी-मानी इनफ्लुएंजर रतन चौहान रही ओर।जजेज मे मिस उर्वशी और मिस राजस्थान गुनगुन सिंह युवा हृदय सम्राट भंवर सा समता शर्मा,डा निलम जैन जजेज के रूप में रहे ।एंकरिंग विनय हर्ष और रजनी राठौर के द्वारा किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बेस्ट फैमिली अवार्ड के रूप में रहे फर्स्ट, विजेता को गिफ्ट हैंपर और ₹11000 कि केस राशि और सेकंड बेस्ट फैमिली अवार्ड के विजेता को 5100 और थर्ड बेस्ट फैमिली अवार्ड की विजेता को ₹2100 प्रोत्साहन राशि मिरिकल लर्निंग तेज दिमाग की डायरेक्टर आरती राठौर और मैनेजमेंट डायरेक्टर करण सिंह जी के द्वारा दिया गया ओर प्रोत्साहन के रूप में अनेक गिफ्ट हैंपर दिए गये संस्था द्वारा समस्त प्रायोजकों को मंच पर सम्मानित किया गया उन्हें मेमेटो देकर के और सुश्री सिद्धि कुमारी विधायक को मंच पर समान में साफा पहना कर उन्हें मूवमेंट को देखकर के सम्मानित किया मीडिया पार्टनर जय सिंह चौहान के द्वारा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी को फूलों का गुलदस्ता देखकर के सम्मानित करवाया गया इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में जिनोवा, राव जी, भीखा राम ,शोभा बुटीक, रणि सा ज्वेलर्स, रोहिणी परिधान रहे। जिनके मीडिया पार्टनर जय सिंह चौहान ने बताया की कार्यक्रम बहुत ही शानदार बहुत ही सही तरीके से मंच संचालन इत्यादि रहा ।