लक्ष्मीनाथ और करणी माता मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

लक्ष्मीनाथ और करणी माता मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना

 

बीकानेर मुकुंद खंडेलवाल।

 

बीकानेर नगर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में देवस्थान विभाग द्वारा नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर देवास्थान विभाग के प्रबंधक डॉ. उमेशचंद्र पुरोहित, गोपाल आचार्य आदि उपस्थित थे। वहीं देशनोक स्थित करणी माता में भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया। मां के खिचड़ा और इमली का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में करणी माता मंदिर प्रन्यास की ओर से बादल सिंह, वासुदेव और अशोकदान आदि उपस्थित थे।