Sirohi News: टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी स्कॉर्पियो, भुजेला गांव के समीप हादसा, एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल

राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

स्वरूपगंज-आबूरोड फोरलेन पर भुजेला गांव के समीप डेगाना, नागौर से अहमदाबाद, गुजरात जा रही स्कॉर्पियो कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को 108 एंबुलेंस से आबूरोड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

स्वरूपगंज-आबूरोड फोरलेन पर भुजेला गांव के समीप शनिवार अपराह्न हुए एक सड़क हादसे में डेगाना, नागौर से अहमदाबाद, गुजरात जा रही स्कॉर्पियो कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को 108 एंबुलेंस से आबूरोड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार कार में सवार लोग डेगाना, नागौर से अहमदाबाद, गुजरात जा रहे थे। भूजेला गांव के समीप अचानक स्कॉर्पियो का टायर फट गया। इससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। दुर्घटना में पूर्णाराम पुत्र रामचंद्र की मौत हो गई, जबकि किशनलाल, रोहित और कौशल्यादेवी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर रोहिड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

घायलों को 108 एम्बुलेंस से आबूरोड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है उनके यहां पहुंचने के बाद आवश्यक कारवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया।