बीकानेर, 15 अगस्त 2025। 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर RPF के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त बीकानेर के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा PBM हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिवर आयोजित किया गया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हम जनता के जान और माल की सुरक्षा के साथ-साथ प्रत्येक साल 15 अगस्त को इसी प्रकार का रक्तदान शिवर का आयोजन करते हैं। जिससे कि हमारे इस सामाजिक सेवा से अन्य आम जनता को प्रेरणा मिले, और अन्य व्यक्ति भीअपनी इच्छा के अनुसार रक्तदान करें। और इस रक्तदान शिवर से हमारे जवानों में नव चेतना और जोश उमंग बना रहता है ।इनकी प्रेरणा से आम आदमी भी प्रेरित होता है ।यह हमारा उद्देश्य है ।और जरूरत के समय हमारा रक्तदान जरूरतमंद बीमार व्यक्ति को उपलब्ध हो सके इसलिए हमारा सदैव यह उद्देश्य रहता है ।कि हर साल हम यह रक्तदान करें। इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बाल के सदस्यों ने पूर्ण उत्साह से रक्तदान किया। इस अवसर पर निरीक्षक बीकानेर प्रमिला मीणा ,निरीक्षक बीकानेर सुभाष बिश्नोई, उप निरीक्षक लोहारू सुश्री पूनम सैनी, उप निरीक्षक असलम ,उप निरीक्षक बीकानेर अजय सहाय, सहायक उप निरीक्षक धनी, नरेंद्र कुमार गहलोत, पोमी, रामदयाल, घनश्याम, संदीप कुमार , श्रवण, राजपाल, कुलदीप, इंद्र सिंह, रतनलाल, बजरंगलाल, चरण जीत,ममता, कैलाश गिरी आदि उपस्थित रहे।
