प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के *विश्व प्रसिद्ध नेता के रूप मे उभरे* – विधायक डॉ मेघवाल
पु गल- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही हैं इसके तहत आज उपखण्ड मुख्यालय पुगल में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में महादेव गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैक काट कर मनाया। सभी कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटे गये। डॉ मेघवाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री व भारत के तीसरा बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कभी कोई घमण्ड नहीं किया ।वह साधारण कार्यकर्ता बने रहे और आम कार्यकर्ता की तरह जीवन व्यतीत करते है आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप उभरे हैं सभी राष्ट्राध्यक्ष उनको महत्व देते हैं फिर भी मोदी जी अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का हित देखते हैं उन्होंने गरीब व आम आदमी के हित को देखते हुए जन को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं बनाई।
कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष काशीराम जाखड़, सरपच सिद्धार्थ सिंह भाटी, मेघराज सोनी, भीम सिंह राठौड़, डुगरसेन, मनीराम ज्याणी, बच्चन सिंह राठौड़,जसुदान चारण, राकेश सहोत्रा, प्रभु सिंह भाटी, अरविंद वासु, हजारी महाराज, शिव सेवग, हुकुम गिरि , सहित प्रमुख इत्यादि गण मान्य व्यक्ति मोजुद रहें।