
- साइबर शील्ड अभियान के अन्तर्गत साइबर थाना का जनजागृति अभियान.
द्वारा निरन्तर साइबर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है।
बीकानेर,30 जनवरी 2025 पिछले कुछ महीनों से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। इससे निपटने हेतु पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत राजकीय भट्टर स्कूल, गंगाशहर बाजार, सुजान देसर रोड बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई। विद्यालय के विद्यार्थीयों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री शिवकुमार शर्मा, प्रोग्रामर द्वारा पीपीटी के माध्यम से साइबर अपराध तथा बचाव के उपाय एवं अपराध होने की दशा में रिपोर्ट करने हेतु साइबर क्राईम पोर्टल एवं संचार साथी पॉर्टल की जानकारी सभी को प्रदान की गई। यदि किसी को भी संदेहास्पद मैसेज मिलता है तो उसे तुरंत संचार साथी पर उपलब्ध चक्षु सुविधा के जरिए सूचना देनी चाहिए । इससे साइबर अपराध में संलिप्त लोगों और कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी। उन्होने सभी साईट के लिए अलग-अलग पासवर्ड सेट करने और उनको याद रखने की तरकीब भी साझा की
Toll free no. 1930, cybercrime.gov.in एवं मोबाईल नंबर 78770454980 पर हम किस प्रकार कार्य कर सकते हैं इसकी जानकारी दी। कानि. श्री ललित गहलोत ने माबाईल चोरी अथवा खो जाने पर CEIR Portal पर अपना प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया के साथ इसका निस्तारण कैसे किया जाता है इसकी विस्तृत जानकारी श्रोताओ को प्रदान की और अपने दैनिक क्रिया कलापों में प्रतिदिन होने वाले प्रकरण और उनके अनुभव साझा किये। वर्कशॉप के अंत में श्रोताओ के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया साथ ही उन्हे साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में मार्गदर्शन भी किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य के. के. यादव ने जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेश धन्यवाद ज्ञापित किया