बीकानेर 19 मार्च पुलिस थाना जसरासर ,वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर के निकट सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर द्वारा मुकदमा नम्बर 15/2025 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना देशनोक में अवैध मादक पदार्थ सप्लायर अमीन खान पुत्र खेरू खान उम्र 30 निवासी मोहर नगर, भोजासर पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त अमीन खान की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में
संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर बीकानेर, सुमित कुमार कानि 1382 पुलिस थाना जसरासर मिन्टू कानि 1050 पुलिस थाना जसरासर