प्रधान संपादक
बीकानेर। मौहल्ला विकास समिति व्यापार मंडल द्वारा बी सेठिया गली स्थित चंदन सागर कुए के पास आंटियां हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में रविवार को भागवताचार्य पंडित श्री विजय शंकर छंगाणी ने बताया कि भागवत से मोक्ष प्राप्त होता है और मोक्ष यानी भय मुक्त होता है। मंदिर पुजारी मंहत श्रवण कुमार औझा ने बताया कि आज की कथा प्रसंग सती आख्यान ध्रुव चरित्र,मृत्यु आख्यान,भरत चरित्र, तथा नृसिंह अवतार तक की कथा की गई। और श्रवण कुमार ओझा ने बताया कि कल सोमवार को श्री जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें मौहल्ला विकास समिति व्यापार मंडल के सदस्य बैठक कर आचार्य श्री भागीरथी देराश्री द्वारा पुजा करायी जायेगी। इस अवसर पर बी सेठिया गली व्यापारी पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पूनम चंद टाक,
प्रताप सिंह बडगूजर,
मोहन लाल सोलंकी, राजेन्द्र बडगूजर, सुगनाराम गूर्जर, राजेन्द्र बडगूजर सहित आदि मौहल्ला वासी मौजूद थे।