बीकानेर, 11 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान (2 से 12 सितंबर) के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र से प्रबंधक कविता हुरकट एवं महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र से पूनम शर्मा द्वारा विशेष जागरूकता अभियान आयोजित हुआ। इसमें एडवोकेट सकीना खान के साथ राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम में पोक्सो अधिनियम 2012 के प्रति जागरूकता और अनुपालना के संबंध में बाल विवाह रोकने, लड़कियों के खिलाफ हिंसा रोकने, पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप बाल यौन शोषण के मुद्दों के समाधान के लिए जागरूकता बढ़ाने और सामूहिक प्रयास करने हेतु किशोरो के साथ चर्चा की गई। इसमें लड़के और लड़कियों के लिए सुरक्षित और सहायक वातावरण को बढ़ावा देते हुए बालकों को विभाग द्वारा संचालित ओ.एस.सी, एम.एस.एस.के, पी.एस. एस. के एवं चाईल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाईन 181, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा नंबरो की जानकारी साझा की। साथ ही पोश एक्ट के तहत बालिकाओं को शी-बॉक्स पोर्टल से अवगत कराया गया जिससे कार्यस्थल पर होने वाली हिंसा को रजिस्टर में दर्ज किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।