अनेक जागरूक प्रभावशाली संगठनों ने मतदान करने का दिया संदेश

बीकानेर राजस्थान

रामपुरिया हवेली के आगे बैठ कर दिया मतदान का संदेश

मुख्य संपादक जय सिंह चौहान बीकानेर।

लोकसभा चुनावों में निर्वाचन विभाग की ओर से शत प्रतिशत मतदान के लिये चलाये गये *अभियान में सहभागी बनी सखा संगम संस्थान के प्रतिनिधियों ने रविवार को शहर में पर्यटन केन्द्र रामपुरिया हवेली के आगे कार्यक्रम का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस मौके पर पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। संस्था अध्यक्ष एनडी रंगा ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाया जायेगा।*  बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान होने पर ही स्वस्थ राष्ट्र  का निर्माण संभव है। समाजसेवी मनोज कुमार मोदी ने कहा कि अपने घर परिवार एवं मित्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की परंपरा डाले जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। भारतीय जनता मजदूर संघ जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि अपने विवेक से अवश्य मतदान करें जिससे सही व्यक्ति का चयन होगा। इस अवसर  पर पत्रकार सैयद अख्तर अली चूड़ीगर ने कहा कि 19 अप्रैल को सर्व प्रथम मतदान करके ही आगे की दिनचर्या में व्यस्त होवे। *मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद बीकानेर के संभाग प्रभारी* ओर* *अखंड आध्यात्मिक आलोकित दिव्य संगठन के संस्थापक और सरक्षक जय सिंह चौहान* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे प्रत्येक धर्म के अनेक त्यौहार आते हैं जो प्रतिवर्ष आते हैं लेकिन यह प्रजातंत्र का महा त्योहार केवल 5 साल में एक बार आता है इसलिए हमारे जीवन में हमारे धार्मिक त्योहार के समान ही यह महत्वपूर्ण प्रजातंत्र का त्यौहार है उसमें हमें अधिक से अधिक मतदान करना है जिससे कि हमारे मतदान का सही सदुपयोग हो सके और हम और अधिक जागृत बने और अपने अमूल्य मताधिकार के महत्वता को और उसकी शक्ति को पहचाने और मतदान करने अवश्य घर से निकले व अपने आसपास पड़ोसियों से अपने समस्त परिचितों से भड चढ़कर इस मतदान महायज्ञ में अपनी मतों की आहुति प्रदान करें ।और एक निष्पक्ष मजबूत सरकार का गठन करें।ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कि ।  सेवानिवृत्त कर्मचारी के.के.सोनी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मिशन के तहत कार्य करें। व्यवसायी अनिल पाहूजा ने जलपान करने से पहले मतदान करने  की मतदाताओं से अपील की। इस अवसर पर पूनम मोदी ,दिलीप कुमार मोदी, गोवर्धन जोशी, देवेश भाटी, विजय शंकर गहलोत आदि मौजूद रहे।