
*25 से 27 मार्च तक किया जाएगा किसान मेले का आयोजन*
*सॉयल टेस्टिंग लैब के सा
*पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर 3 और ब्लॉक स्तर पर 21 प्रगतिशील किसानों का किया गया चयन*
बीकानेर, 12 मार्च। जिला कृषि एवं उद्यानिकी विकास समिति तथा आत्मा शाषी परिषद की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला परिषद ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते हुए विभागीय योजनाओं में शत्-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जावें। साथ ही बजट घोषणा के तहत् एग्री क्लिनिक की स्थापना सांगलपुरा स्थित कृषि भवन में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के साथ ही समय पर करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीईओ ने पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप कार्यदेश शीघ्र जारी करने, पर ड्रॉप मॉर क्रॉप सूक्ष्म सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप, मिनी फव्वारा व फव्वारा में प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व संयुक्त निदेशक कृषि श्री मदनलाल ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की अब तक की प्रगति से अवगत करवाया। संयुक्त निदेशक उद्यान प्रतिनिधि श्री मुकेश गहलोत ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं में अर्जित प्रगति के बारे में बताया । पीएम-कुसुम सोलर पम्प संयंत्र स्थापना की वर्तमान स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक उद्यान विभाग द्वारा 12224 सोलर पंप संयंत्र अनुदान पर किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। पीएम-कुसुम योजनान्तर्गत 7000 के प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध 3207 सोलर पंप स्थापना के कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं, 2411 सोलर पंप संयंत्र कृषकों के खेतों पर स्थापित किये जा चुके हैं। परियोजना निदेशक आत्मा श्री ममता ने आत्मा योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण व भ्रमण के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी।
*25-27 मार्च तक किसान मेले का आयोजन*
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की प्रसार निदेशक डॉ नीना सरीन और उपनिदेशक प्रसार डॉ राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 25 से 27 मार्च 2025 तक किसान मेले का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने मेले की विस्तृत रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल ने निर्देशित किया कि उक्त तीन दिवसीय मेले में अधिकाधिक किसानों की भागीदारी कृषि विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए।
*पुरस्कार हेतु 24 प्रगतिशील किसानों का चयन*
बैठक में आत्मा शाषी परिषद की ओर से पदेन पीडी श्रीमती ममता ने बताया कि कृषि, उद्यानिकी, नवाचार, बागवानी व पशुपालन में उन्नत कार्य करने वाले 3 प्रगतिशील किसानों का जिला स्तर और 21 प्रगतिशील किसानों का चयन पंचायत समिति स्तर पर किया गया है। जिनका अनुमोदन बैठक में किया गया। इस किसानों को किसान मेले में सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित किसान को 25 हजार और पंचायत समिति स्तर पर चनयित किसान को 10 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. कुलदीप चौधरी, उपनिदेशक उद्यान श्रीमती रेणु वर्मा, सीआईएएच के प्रधान वैज्ञानिक डॉ शिवराम मीणा, सहायक निदेशक कृषि मीनाक्षी शर्मा, राजूवास से श्री संजय सिंह, समेत कृषि विभाग से श्री सुरेन्द्र मारू, श्री रघुवर दयाल सुथार, श्री राजूराम डोगीवाल,सुश्री रूबीना परवीन, श्री मामराज मेघवाल,श्री श्याम सुंदर अग्रवाल,श्री प्रभजोत सिंह,श्री पुनीत शर्मा व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।