पुलिस थाना नापासर की प्रभावी कार्यवाही बिजली के तार चोरी करने के प्रकरण में वांछित चोरो को किया गिरफतार

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर :- 26 फ़रवरी 2025 को श्री निमिष लखनपाल सहायक अभियन्ता (ग्रामीण) बीकानेर ने रिपोर्ट दी की दिनांक 25.02.2025 की रात को 12.40 एएम पर 33 KV लाईन बीकानेर 220 KV GSS बीकानेर से नौरगदेसर GSS के मध्य की 33 KV लाईन बम्बलू रोड पर नौरंगदेसर स्टैण्ड के पास 33 KV की विद्युत लाईन की चोरी हो गई है रिपोर्ट पर 136 विधुत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जगदीश कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा शुरु कि गयी

पार्थ शर्मा आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत्त गंगाशहर बीकानेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नापासर श्री लक्ष्मणसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में उपरोक्त मामले में माल-मुल्जिमान की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मेहनत व लग्न से कार्य कर तकनिकी प्रयास व गहन आसूचना संकलित कर बिजली के तार चोरी करने वाले अभियुक्त 01. प्रेमाराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र देवाराम जाति नायक, उम्र 34 साल निवासी खारडा पीएस नापासर 02. मोहनराम नायक पुत्र देवाराम जाति नायक उम्र 25 साल निवासी खारडा पीएस नापासर जिला बीकानेर 03. लक्ष्मण राम पुत्र डुंगरराम जाति नायक उम्र 23 साल निवासी बादनु पीएस जसरासर जिला बीकानेर 04. राजुराम पुत्र भंवरलाल जाति नायक उम्र 38 साल निवासी बादनु पीएस जसरासर जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 27.02.2025 को पेश न्यायालय कर 05 दिन का पुलिस रिमाण्ड पर हासिल किया गया। अभियुक्तगण की ईतला अनुसार बिजली के तारो को बरामद किया गया एवं बिजली तार काटने का कटर, बिजली के पोल पर चढने के लिए बनाई गई चम्पले तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर को जप्त किया गया। अनुसंधान के दोरान अभियुक्तो ने अन्य जगहो पर भी बिजली के तार चोरी करना स्वीकार किया है

1. श्री लक्ष्मणसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नापासर

2. श्री जगदीश कुमार सउनि पुलिस थाना नापासर

3. श्री सुरेन्द्र कुमार कानि 2019 पुलिस थाना नापासर

4. श्री रामुदान कानि 957 पुलिस थाना नापासर

5. श्री विरेन्द्र कानि 1578 पुलिस थाना नापासर

6. श्री गंगाधर कानि 1640 पुलिस थाना नापासर