
बीकानेर 27.फरवरी 2025 को हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन मे श्री रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम ने दौराने गश्त आरोपी 01. किसनाराम पुत्र जगराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर 02. गोविन्दराम पुत्र गंगाराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर 03. भोमाराम पुत्र केशाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी पांचू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जा से 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका व परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी, संतोषनाथ सउनि, रामनिवास एचसी 230, हेतराम