30 केवाईडी को ग्राम पंचायत बनाने की मांग तेज, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन  

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर 24 मार्च- खाजूवाला ग्राम पंचायत पुनर्गठन को लेकर खाजूवाला क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग तेज हो गई है। ग्राम 30 केवाईडी (1एसएसएम) को नई पंचायत बनाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने खाजूवाला उपखंड अधिकारी रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इससे पहले, रविवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गोदारा के नेतृत्व में विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल से भी मिलकर ज्ञापन सौपा था।

इस अवसर पर बंशीलाल बिश्नोई, पूर्णाराम गोदारा, धुड़ाराम बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई, अमनदीप बिश्नोई, हजारीराम सुथार, प्रदीप कुमार, राजूराम नायक, लक्ष्मण सिंह राजपूत, सुरेश डेलू, जगदीश मेघवाल, प्रेम झोरड़, फौजी राजपूत, रामसिंह राव, पप्पू सिंह, रामगोपाल बिश्नोई, सुखपाल बाजीगर, बाबूलाल मेघवाल, ज्ञानी सिंह और प्रेमजी दुसाध सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत मुख्यालय दूर-ग्रामीणों को हो रही परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान ग्राम पंचायत मुख्यालय काफी दूर स्थित है, जिससे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में परेशानी होती है। 30 केवाईडी को 29 केवाईडी और आसपास के गांवों के साथ मिलाकर नई ग्राम पंचायत बनाया जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति मिल सके।

बॉर्डर क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है पंचायत

यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है, जहां बुनियादी सुविधाओं की अधिक जरूरत है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि 30 केवाईडी को ग्राम पंचायत का दर्जा मिलता है, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विकास कार्यों में तेजी आएगी।

प्रशासनिक स्तर पर होगा विचार

इस मामले को लेकर प्रशासन का कहना है कि पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया सरकार स्तर पर चल रही है। ग्रामीणों की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा  गौरतलब है कि खाजूवाला क्षेत्र में पंचायत पुनर्गठन की मांग लंबे समय से उठ रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन और सरकार इस पर क्या फैसला लेती है और 30 केवाईडी को ग्राम पंचायत का दर्जा मिल पाता है या नही।