बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बीकानेर में

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

*मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा बुधवार को आएंगे बीकानेर*

*राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत*

बीकानेर, 25 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा बुधवार प्रातः 9.25 जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 10.05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां से प्रातः 10.10 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहां विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे यहां से प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से दोपहर 12.55 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।