*देश के 47 स्थानों पर 51000 नवचयनितों को सौंपे नियुक्ति पत्र*
*वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी*
बीकानेर रेल मंडल पर शनिवार को 16 वें रोजगार मेले के आयोजन समारोह में भारत सरकार के
कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा सुश्री सिद्धि कुमारी विधायक ,बीकानेर (पूर्व) उपस्थित रहे।
बिकानेर,12 जुन 16 वें रोजगार मेले के आयोजन समारोह में भारत सरकार के इस कार्यक्रम कै अवसर पर 50 नवचयनितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जिसमें से 48 रेलवे विभाग से एवं 02 भारतीय डाक विभाग से सम्मिलित थे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि अब प्रतियोगी परीक्षाएं मोदी जी के नेतृत्व में पारदर्शी तरीके से हो रही हैं। इससे योग्य अभ्यर्थियों को देश सेवा का मौका मिल रहा है। नवनियुक्त युवाओं से ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी। इसके बाद 11:00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 47 स्थानों से सीधे जुडकर 51000 नवचयनितों को नियुक्ति पत्र एवं उनको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मोदी ने देश के युवाओं से विकसित राष्ट्र के निर्माण में पूरा सहयोग देने की अपील की तथा I GOT KARMTOGI एप से जुड़कर स्वयं को अपडेट रखने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेले के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में परमानेंट जॉब मिल चुकी है। अब यह नौजवान राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। आपके विभाग अलग-अलग हैं लेकिन ध्येय एक है । आपको बार-बार याद रखना है कि विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, इलाका कोई भी हो एक ही ध्येय है राष्ट्र सेवा, नागरिक प्रथम ।आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है। मैं आप सभी युवाओं को जीवन की महत्वपूर्ण पड़ाव पर इतनी बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं आपकी नई यात्रा के लिए मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
इस रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को सरकारी सेवाओं में सम्मिलित कर उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाना है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक डॉ. आशीष कुमार ने सभी नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी तथा देश के प्रति सेवा हेतु शुभकामनाएं प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।