
बीकानेर :- 8 मार्च को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बीकानेर दौरे पर रहे , रेल राज्य मंत्री 9:45 बजे बीकानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे वहां से आचार्य तुलसी प्रतिष्ठान में पहुंचकर दर्शन किए एवं आर्शीवाद भवन में भारतीय रेल मजदूर संघ के 21 वें त्रिवार्षिक अधिवेशन को संबोधित किया।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अधिवेशन को संबोधित कर रेलवे की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया रेलवे में अब कर्मचारियों को साथ लेकर रेलवे का तीव्र गति से विकास किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि रेलवे में अब विद्युतीकरण व दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है ,रेलवे धार्मिक एवं आर्थिक दृष्टि से देश के लिए महत्वपूर्ण है। रेल राज्य मंत्री ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) व आधुनिक तकनीकी का रेलवे में कार्यान्वयन किया जा रहा है।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने यूनियनों के योगदान को रेलवे के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि रेलवे कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है, इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं।
रेल राज्य मंत्री ने बताया कि रेलवे अब स्वच्छता के साथ यात्रियों को उच्च श्रेणी की सुविधा प्रदान कर रही है, इसके अंतर्गत रेलवे ने 80000 से अधिक बायो टॉयलेटों को गाड़ियों में लगाए गए हैं एवं रेल उपभोक्तओं के लिए 11000 से अधिक रेल ओवर ब्रिज एवं रेल अंडर ब्रिज बनाए गए हैं।
रेल राज्य मंत्री ने बताया कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा एवं रेलवे में नई वैकेंसी निकाली जाएंगी। रेल राज्य मंत्री ने बताया कि रेलवे के पास पर्याप्त बजट है इससे आने वाले समय में तीव्र गति से रेलवे का विकास किया जाएगा।
रेल राज्य मंत्री ने बीकानेर रेल मंडल के श्रेष्ठ रेल कार्यों हेतु मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार की मुक्त कंठ से भूरी भूरी प्रशंसा की। रेल राज्य मंत्रियों ने सभी मीडिया कर्मियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके प्रश्नों का सहजता से जवाब दिया इस दौरान रेलकर्मियों के अलावा भी ज्ञापन लेकर पहुंचे व्यक्तियों के ज्ञापन स्वीकार किये गए।
अधिवेशन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बी सुरेंद्रन अखिल भारतीय संगठन मंत्री बीएमएस, विनय कुमार झा uprks महामंत्री nwr, अखिल महामंत्री मंगेश देशपांडे BRM, अध्यक्ष पवन कुमार BRMS सहित काफी रेलकर्मी उपस्थित रहे।
अधिवेशन को संबोधित करने के बाद रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 382 करोड़ की लागत से चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रेल राज्य मंत्री ने विभिन्न संगठनों के द्वारा दिए गए ज्ञापन को स्वीकार कर उन्हें उचित आश्वासन दिया।
बीकानेर में रेल राज्य मंत्री द्वारा दौरा करने के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक के रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल (समन्वयक) अमित जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजकुमार स्वर्णकार P/S, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, धीरज थानवी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू स्पेशल ट्रेन द्वारा रतनगढ़ से चूरू खंड में हो रहे दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण करते हुए सफदरजंग के लिए रवाना हुए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर
08.03.2025