अवैध डोडा पोस्त के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी दलजिन्द सिंह उर्फ बब्बु गिरफतार

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

अवैध डोडा पोस्त के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी दलजिन्द सिंह उर्फ बब्बु गिरफतार

> पुलिस थाना महाजन की प्रभावी कार्यावाही

 

बीकानेर 3 फरवरी जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में और कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर के सुपरवजिन व नरेन्द्र पूनिया आरपीएस वृताधिकारी लूनकरनसर के नेतृत्व में कश्यपसिंह थानाधिकारी मय टीम द्वारा मुकदमा नम्बर 21/2025 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कालु में मौका से फरार हुए अभियुक्त दलजीतसिंह उर्फ बब्बु पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी सिंगपुरा उर्फ मुनण तहसील धर्मकोट जिला मोगा पंजाब को मोगा पंजाब से किया गिरफ्तार। 26 02 2025 को पुलिस थाना कालु की नाकाबंदी तोडकर भागी डस्टर कार नम्बर पीबी 30 ए ए 4656 को गांव शेखसर पुलिस थाना कालु से पुलिस टीम ने पकड लिया, मगर मौका से दो व्यक्ति फरार हो गये थे, जिस पर पुलिस थाना कालु मे एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान कश्यपसिंह उनि थानाधिकारी महाजन को सुपुर्द किया गया। दौराने अनुसंधान दिनांक 26.02.2025 को गुरजंटसिंह पुत्र भोलासिंह जाति मजबीसिख निवासी रंडेवाला तहसील धर्मकोट जिला मोगा पंजाब को शेखसर गांव की रोही से दस्तायाब किया गया। उसके बाद थानाधिकारी महाजन मय टीम द्वारा दिनांक 01.03.2025 को दिनेश पुत्र नारायण राम मेघवाल निवासी मेघवालों की ढाणियां, श्रीमण्डी पुलिस थाना ओसिंया जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया जो पकडे गये ड्रग्स का स्पलायर था।

 

दिनांक 03.03.2025 को कश्यप सिहं उनि थानाधिकारी मय टीम पुलिस थाना महाजन द्वारा पंजाब के कई ठिकानों पर दबिश देकर मौका से भागे दुसरे तस्कर दलजीतसिंह उर्फ दलजिन्द्र सिंह उर्फ बब्बु पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी सिंगपुरा उर्फ मुनण जिला मोगा पंजाब को मोगा पंजाब से दस्तायाब कर गिरफ्तार किया गया जिससे अनुसंधान जारी है।

प्रकरण मे गिरफ्तार दलजीतसिंह उर्फ बब्बु वर्ष 2021 मे किलो डोडापोस्त भरी कार छोडकर फरार हो गया था, जो अभी तक प प्रयास के बाद भी नही मिलने पर उक्त दलजीत सिंह उर्फ बब्बू श्रीगंगानगर द्वारा 15000 रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। गुरजंटा काम करता है जो दलजीतसिंह के संपर्क में आकर दोनो मिलकर काफी समय से डोडापोस्त की