बीकानेर, अनुशासित वाणी न्यूज़, दीपावली के पावन पर्व पर हनुमान नगर कॉलोनी वासियों ने साफ सफाई सैनिकों के सग दीपावली मनाने का निर्णय लिया और इनका मुंह मीठा कर करके मिठाई खिलाई इससे उन्मे एक जोश ऐव उंमग की भावना पैदा हुई ऐवम सफाई सैनिको ने बताया के हनुमान नगर वासी हमारा हर वर्ष मान सम्मान करते हैं हनुमान नगर विकास मंच के अध्यक्ष श्री मानीराम सियाग ने बताया की कॉलोनी मे सभी एक दूसरे से भाईचारे के रूप में रहते और विधायक जी मिलकर बचे हुए सभी विकास कार्य जल्द करवाने का आश्वासर दिया इस अवसर पर कॉलोनी के अध्यक्ष मनीराम सियाग कॉलोनी के उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष दिनेश जी पुरोहित के K.R. मीणा एवं समस्त कॉलोनी उपस्थित रहे
