बीकानेर, 24 सितंबर ।दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 56वीं वार्षिक साधारण सभा का सफलतापूर्वक आयोजन बुधवार को बैंक के प्रधान कार्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्री मोहम्मद फारूक ने बताया कि निर्धारित गणपूर्ति के पश्चात् आमसभा की विधिवत् शुरूआत बैंक के अध्यक्ष श्री भागीरथ ज्याणी द्वारा बैंक के वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ने के पश्चात् हुई जिसमें बैंक के गतवर्ष का वार्षिक वित्तीय विवरण उपस्थित संचालक सदस्यों, बैंक के अधिकारियों, समितियों के अध्यक्षगण व व्यवस्थापकगण के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं आगामी वित्तीय वर्ष की वार्षिक योजना पर चर्चा की गयी।
श्री फ़ारूख़ ने बताया कि बीकानेर खण्ड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री राजेश टॉक ने सहकार से समृद्धि अभियान एवं 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 के मध्य आयोजित होने वाले सहकार सदस्यता अभियान के संबंध में उपस्थित समस्त सहकार बंधुओं को अवगत करवाते हुए कहा कि अभियान के दौरान अधिकाधिक संख्या में नये किसानों, महिलाओं व युवाओं को बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों की सदस्यता प्रदान करते हुए सहकारिता की योजनाओं का लाभ जनमानस को पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बैंक के संचालक सदस्य श्री तुलछाराम ने उपस्थित समितियों के अध्यक्षगण एवं व्यवस्थापकगणों को बैंक की अमानत वृद्धि को अभियान के रूप में लेने हेतु कहा ताकि बैंक की साख को ओर मजबूत किया जा सके। बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्री मोहम्मद फारूक ने बैंक के आय-व्यय, अमानतों, ऋण वितरण व वसूली के संबंध में अवगत करवाया।
बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री मेहन्दी हसन सिंधी ने बताया कि आम सभा के दौरान ऋण वितरण व वसूली उत्कृष्ट कार्य करने वाली 35 बहुउद्देशीय ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों एवं अध्यक्षगणों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संचालक मण्डल के सदस्य, खण्डीय अंकेक्षण अधिकारी श्री रणवीर सिंह, उप रजिस्ट्रार डॉ कैलाश सैनी, कृभको को क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री जगदीश सिंह शेखावत, बैंक के अधिशासी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र रेप्सवाल, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया एवं सहकारिता विभाग के निरीक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में दौरान मंच संचालन बैंक के सहायक अधिशासी अधिकारी श्री विक्रम सिंह बेनिवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त बैंक स्टॉफ का आभार प्रकट किया गया।

