*विधायक श्री व्यास ने जलदाय विभाग की निर्माणाधीन टंकियों, जलाशय और फिल्टर प्लांट की किया निरीक्षण*
बीकानेर, 19 दिसंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने गुरुवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन उच्च जलाशयों और चकगरबी में निर्माणाधीन उच्च जलाशय एवं फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया।
विधायक ने नयाशहर, जवाहर नगर, पूगल फांटा, जिला अस्पताल, धरणीधर, गोपेश्वर बस्ती और सिटी कोतवाली सहित विभिन्न स्थानों पर बन रही टंकियों को देखा। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम से पहले सभी का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। विधायक श्री व्यास ने चकगरबी में 3000 एमएल के जलाशय और 30 एमएलडी के निर्माणधीन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य पूर्ण होने से शहरी क्षेत्र में पेयजल की कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र में 1000 से 1750 किलोलीटर के क्षमता के 22 मीटर उच्च जलाशय निर्माण अंतिम चरण में हैं। इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।