02.016 किलोग्राम अवैध अफिम जब्त कर एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया गया
बीकानेर पुलिस थाना लूणकरणसर की कार्रवाई में थाना भवन के सामने नाकाबंदी के दौरान एक कार बीकानेर की तरफ से आ रही थी जिसको पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उसके चालक ने तेज गति से अपनी कार को चलाते हुए पुलिस नाकाबंदी तोड़कर अपनी कार को तेज़ गति से भगा ले गया जिसका पीछा अधिकारी मय जाब्ता द्वारा किया गया नाकाबंदी स्थल से करीब 4 किलोमीटर आगे जाकर वह कार सड़क से निचे उतर गई जिसमें सवार महिला व पुरुष की तलाशी ली गई तो कार में कुल 02.016 किलोग्राम अफीम मिला जिसको पुलिस ने बरामद कर उपायुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर किया प्रकरण दर्ज कर जांच पुलिस थाना अधिकारि गणेश कुमार द्वारा जांच जारी है
।गिरफ्तार शुदा श्यामलाल पुत्र शोभाराम बिश्नोई उम्र 40 साल निवासी जालेली पुलिस थाना डांगियावास जिला जोधपुर ।संजू देवी पत्नी नरेंद्र सिंह जाति राव (भाट) उम्र 42 साल निवासी आशापूर्णा,नेनोमैक्स शिकारगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया गया