पुलिस की प्रभावी कार्रवाई में हेरोईन तस्करी में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी*

Blog
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

 

बीकानेर रेंज महा निरीक्षक पुलिस श्री ओम प्रकाश आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेनद्र सिंह सागर आईपीएस के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान के तहत श्री सौरव तिवाडी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रीकैलाश सादु आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निर्देशन में वार्ताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस थाना खाजूवाला में 986 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसका अनुसंधान भजनलाल उन्नी थाना अधिकारी पुलिस थाना छतरगढ़ द्वारा किया जा रहा है पुलिस टीम द्वारा हरदीप सिंह उर्फ प्रदीप सिंह व सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया इस प्रकरण में अब तक कुल 04 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है जिसमें गिरफ्तार मुलजिमान में हरदीप सिंह उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह जाति जट-सिख उम्र 34 साल निवासी चक 10 बीडी पुलिस थाना खाजूवाला सचिन कुमार पुत्र नरसीराम जाति विश्नोई उम्र 27 साल निवासी चक 10 बीडी पुलिस थाना खाजूवाला।