बीकानेर 23 अगस्त को रविंद्र रंगमंच पर होने जा रहा है । बीकानेर का पहला विशाल बेस्ट फैमिली अवार्ड कार्यक्रम जिसमें चीफ गेस्ट पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि बाईसा रहेंगी। और जिसमें मुख्य सेलिब्रिटी है रतन चौहान और मिस उर्वशी मिस गुनगुन सिंह 2023 राजस्थान
2024 मिस राजस्थान गुनगुन सिंह मॉडल , भंवर शा सोशल प्लेटफॉर्म इन्फ्लूजर और इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजेशन करता है मिरिकल लर्निंग तेज दिमाग ब्रेन इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर आरती राठौर ,करण सिंह सिसोदिया, इस कार्यक्रम का मंच संचालन विख्यात जानी-मानी बीकानेर की धरती पर दो महान हस्तियां करने जा रही है जिनकी वाणी में दर्शकों को बांधने की आकर्षक अद्भुत शक्ति है जिनका नाम है रजनी राठौर और विनय हर्ष । मीडिया पार्टनर्स जय सिंह चौहान रहेगे। और सभी सहयोगी दुर्गा बर्मन, समता भारद्वाज, त्रिलोक सिंह चौहान सुनील दत्त नागल इत्यादि ने भाग लिया ।इस होर्डिंग विमोचन में मीडिया का विशेष महत्व रहा जिसमें सभी पत्रकार भवानी आचार्य , सैयद अख्तर के. कुमार आहूजा और मोहम्मद रफीक पठान उपस्थित थे
इस कार्यक्रम को आज जूनागढ़ के सामने बेस्ट फैमिली अवार्ड के होर्डिंग विमोचन कर के किया ।इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही की सावन महोत्सव के होर्डिंग का विमोचन इस ग्रुप के सभी सदस्यों ने सम्मिलित होकर के अपने हाथों से किया जो अपने आप में बीकानेर की जनता को अपनेपन का एक दूरदर्शी संदेश देता है।