गुम हुए 57 लाख कीमत के 169 मोबाइल फोन बरामद, पुलिस ने मालिकों को वापस लौटाया

राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

अजमेर जिला पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है। जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 169 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये है।अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया, दरगाह में जियारत के लिए आने वाले जायरीन सहित अन्य लोगों के गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने ढूंढ कर मालिकों तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए मोबाइल के आईएमईआई नंबर के आधार पर साइबर टीम की मदद से 169 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 57 लाख रुपये है।

गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए गए। इसके बाद मोबाइल मालिक के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने अजमेर जिला पुलिस को धन्यवाद दिया। एसपी बिश्नोई ने बताया कि मोबाइल के साथ ही उसके कवर में लोगों के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे, जो पुलिस ने बरामद किए हैं। एसपी ने बताया, अजमेर पुलिस गुम हुए मोबाइल पर कार्रवाई करते हुए अब तक 817 मोबाइल बरामद कर चुकी है और उनके मालिकों का पता लगाकर उनको लौटने का काम कर रही है। पुलिस के इस कार्य की आमजन सराहना कर रहा है और अपना मोबाइल पाकर खुश हो रहा है।