पशुपालन के वैज्ञानिक प्रबंधन की जानकारी के लिए एसकेआरएयू में प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 15 फरवरी। पशुपालकों को भेड़ बकरी तथा अन्य पशुओं की उन्नत नस्लों से परिचित करवाते हुए उनमें पशुपालन के संबंध में उद्यमिता विकास हेतु सात दिवसीय प्रशिक्षण स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। कुलपति डॉ अरुण कुमार के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में पशुपालकों और किसानों को कृषि के साथ पशुपालन के माध्यम से आय सृजन हेतु वैज्ञानिक तकनीक आधारित भेड़ बकरी पालन, प्रबंधन विधियों से परिचित करवाया जा रहा है। एलपीएम निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान पशुपालकों को भेड और बकरी की नई नस्लों, उनके प्रबंधन, पालन तथा उद्यमिता विकास की दिशा में विभिन्न तौर तरीको की जानकारी दी जा रही है। डॉ निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि प्रशिक्षण में किसान और पशुपालकों को भेड़ बकरी पालन की आधुनिक वैज्ञानिक विधि , उन्नत नस्लों के साथ वैज्ञानिक पोषण एवं प्रबंधन के बारे में भी विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जा रही है। निदेशक एलपीएम डॉ दहिया ने बताया कि प्रशिक्षण में राजस्थान हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों से किसान भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान किसानों और पशुपालकों को उन्नत कृषि फार्म का भ्रमण भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप इस प्रशिक्षण से किसान खेती के साथ पशुपालन हेतु प्रेरित होंगे।