सनातन संस्कृति और जन चेतना के उद्देश्य से, कथा स्थल पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

पुष्प वर्षा व जय कन्हैयालाल के उद्घोष से गूंजा पांडाल, धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
बीकानेर। पुष्प वर्षा व थाली बजने की गूंज के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को गौरक्ष धोरा श्री नखत बन्ना मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर माखन मिश्री का प्रसाद बांटकर व नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के उद्घोष के साथ योगी रामनाथजी महाराज ने श्रद्धालुओं में बधाइयां बांटी। कथावाचक राकेश भाई पारीक ने समुद्र मंथन, गजेंद्र मोक्ष, मत्स्य अवतार की कथा भी सुनाई गई। राम कथा का संक्षिप्त में वर्णन किया और राम और कृष्ण की महत्ता बता कर गृहस्थ के लिए उपयोगी बातें बताई। आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि शुक्रवार को छठे दिन कृष्ण-रुक्मणी विवाह की कथा, माखन चोरी और रासलीला की कथा भी सुनाई जाएगी। कथा का समय 10 से 5 बजे तक है तथा श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस व्यवस्था उपलब्ध है।
संतों का हुआ समागम, धर्म संस्कार पर हुई चर्चा
आयोजन से जुड़े प्रवीण भाटी ने बताया कि गुरुवार को गौरक्ष धोरा श्रीनखत बन्ना मंदिर में संतों का समागम हुआ। संत-महात्माओं ने धर्म की रक्षा व पीढिय़ों को संस्कारित करने हेतु अनेक मुद्दों पर मंथन किया। इस दौरान पीर योगी मंगलनाथजी मठ राता टुंडा, कोठारी योगी गणेशनाथजी हीयादेश्वर, कोठारी योगी अशोकनाथजी सतलावास, कोठारी योगी दिवालीनाथजी कोलायत, योगी दर्शननाथजी जोगणिया वाला, योगी भोलानाथजी बज्जू, योगी सोमनाथजी सबवाप सुवाप, योगी सोमनाथ जी, योगी सूरजनाथजी , योगी दीपकनाथजी, महंत सरजूदासजी महाराज आदि संत महात्माओं का सान्निध्य रहा।