लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Blog
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर,

लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

मुकुंद खंडेलवाल।
लालगढ़ रेलवे स्टेशन के रामपुरा साइड सेकंड एंट्री गेट बुकिंग हाल के पास साँय क़रीब 05 बजे एक अज्ञात बुजुर्ग मृत अवस्था में मिला ।
असहाय सेवा संस्थान को सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस लेकर सोयेब, मो जुनैद, राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर पहुँचे। जीआरपी थाना के गजानंद आचार्य की निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया ।

अभी तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है । उम्र क़रीब 60 वर्ष जिसके सर पर सफ़ेद बाल और दाढ़ी भी सफ़ेद है। इसके अंदर की शर्ट क्रीम व बाहर की शर्ट हल्के पीले औरेंज टाईप की तथा कालें कलर का बरमूडा व काली टाइप की पेंट पहनी हुई है । इसके बाँए हाथ में स्टील टाइप का कड़ा पहना हूवा है । पास में एक भूरे रंग की चप्पल जोड़ी मिली है ।

आप सभी से विनती है कि इसकी पहचान करने के साथ परिजनों तक सूचना भेजने में सहयोग करें ।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी
सोयेब, ज़ाकिर, नसीम आदि ।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत, मो जुनैद ख़ान, मो सतार, जेठाराम तंवर, ताहिर ,रमजान, लक्ष्मण सिंह,आसुराम,  त्रिलोक सिंह भरत,आदि ।।